गरुड़ पुराण

गरुड़ पुराण हिंदू धर्म के 16 बड़े पुराणों में से एक माना जाता है.

Pragati Awasthi
Aug 15, 2023

विष्णु भगवान

गरुड़ पुराण के मुख्य देवता भगवान विष्णु है. भगवान से उनके वाहन गरुड़ में बहुत सारे प्रश्न पूछे हैं, जिनका उत्तर भगवान ने दिया है.

कर्म

गरुड़ पुराण के अनुसार कर्म के आधार पर ही मृत्यु, पुनर्जन्म निश्चित होता है.

नपुंसक

मृत्यु, पुनर्जन्म के अनुसार स्त्री का अपमान करने वाले पुरुष अगले जन्‍म में नपुंसक ही बनते हैं.

नर्क

गरुड़ पुराण में इस तरह के संबंध बनाने वाले स्त्री-पुरुष का अगला जन्म कैसा होगा और वो नर्क में कैसे-कैसे कष्टों को भोगेगा बताया गया है.

ब्रह्मराक्षस

स्त्री का हरण करने वाले पुरुष का पुनर्जन्म ब्रह्मराक्षस के रुप में होता है. जिसे कभी भी मोक्ष नहीं मिलता

अजगर

गरुड़ पुराण के अनुसार किसी महिला या कन्‍या का शारीरिक शोषण करने वाला नर्क में जाता है और अगले जन्म में अजगर बनता है.

गिरगिट

गुरु की पत्‍नी के साथ संबंध बनाने वाले पुरुष को गिरगिट के रूप में जन्म मिलता है.

गधा

दोस्‍त की पत्‍नी के साथ संबंध बनाने वाला अगले जन्‍म में गधा बनता है.

बुरे कर्मों का होगा हिसाब

गरुड़ पुराण में जन्म से लेकर मृत्यु तक हर कर्म का लेखा जोखा बताया गया है. इसलिए हमेशा कर्म अच्छे रखने की सलाह दी जाती है

VIEW ALL

Read Next Story