आजकल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स में इंस्टाग्राम का क्रेज छाया हुआ है. व्हाट्सएप और फेसबुक के बाद लोग इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहते हैं. यह सबसे पॉपुलर सोशल मीडिया नेटवर्क में से एक माना जाता है.
Sandhya Yadav
Apr 11, 2023
आज करोड़ों लोग इसका इस्तेमाल कर रहे हैं. फेसबुक और ट्विटर की तरह ही अपने आप को वेरीफाई कराने के लिए आजकल लोग इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक पाने के लिए जद्दोजहद करते नजर आते हैं लेकिन क्या आपको पता है कि अब आपको इंस्टाग्राम पर भी आसानी से ब्लूटिक मिल सकता है.
केवल 15 से 20 मिनट में आप ब्लू टिक पा सकते हैं. इंस्टाग्राम पर अपने अकाउंट को ब्लूटिक कराने के लिए सबसे पहले अपनी इंस्टा आईडी ओपन करें.
सेटिंग पर जाने के बाद प्रोफाइल सेक्शन में जाएं और फिर दाएं ओर मेन्यू पर क्लिक कर सेटिंग के अंदर पहुंचे. यहां पर जैसे ही आप अकाउंट के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे, वैसे ही रिक्वेस्ट वेरिफिकेशन का ऑप्शन आ जाएगा.
यहां पर आपसे जो-जो जानकारियां मांगता है, उन सभी जानकारियों को सही-सही भरते जाएं. इसके साथ ही आपको अपनी एक आईडी भी यहां पर सबमिट करनी पड़ेगी.
सारे डॉक्यूमेंट और जानकारियां देने के बाद आपकी ग्राम आईडी वेरिफिकेशन के लिए इंस्टाग्राम के पास पहुंच जाएगी. वहां पर आपकी सभी जानकारियों को प्रोफाइल के लिए वेरीफाई किया जाएगा.
जिस दौरान आप इंस्टाग्राम पर वेरिफिकेशन या ब्लूटिक पाने के लिए रिक्वेस्ट भेजते हैं, उस समय भी आपको अपने फोटोज-वीडियोज और रील्स शेयर करते रहने हैं. आपको ज्यादा से ज्यादा एक्टिव रहना है.