सोचिए, सोचिए! यूपी का फिरोजाबाद किसलिए फेमस है?

Saumya Tripathi
Dec 18, 2024

भारत के काफी सारे ऐसे शहर हैं जो किसी न किसी चीज के लिए फेमस है.

जैसे जयपुर गुलाबी शहर, आगरा का पेठा और बहुत सारे, लेकिन क्या आप जानते हैं कि यूपी का फिरोजाबाद किसलिए फेमस है.

अगर नहीं तो... बता दें कि, फिरोजाबाद भारत में चूड़ियों का सबसे बड़ा उत्पादक शहर है.

यहां कांच का उद्योग काफी पुराना है और यह काम मुगल साम्राज्य के समय से कांच का काम हो आ रहा है.

यहां हर दूसरे परिवार का कोई न कोई सदस्य चूड़ियां बनाने का काम करता है.

फिरोजाबाद को 'भारत का ग्लास सिटी' भी कहा जाता है.

फिरोजाबाद में कांच से बने कई और सामान भी बनाए जाते हैं, जैसे कि फूलदान, झूमर और सजावटी सामान.

बता दें कि फिरोजाबाद का प्राचीन नाम चंद्वार था.

VIEW ALL

Read Next Story