साल में सिर्फ एक अंडा देती है गोडावण

Sneha Aggarwal
Aug 13, 2024

लंबाई

गोडावण की लंबाई 4 फीट तक होती है.

वजन

गोडावण का अधिकतम वजन 15 किलोग्राम तक होता है.

अंडा

मादा गोडावण साल में सिर्फ एक बार ही अंडा देती है.

संख्या

फिलहाल राजस्थान में गोडावण की संख्या बहुत कम है.

भोजन

जानकारी के अनुसार, गोडावण का प्रिय भोजन टिड्डियां है.

पंख

गोडावण के पंख पीले रंग के होते हैं और उन पर काले रंग के धब्बे होते हैं.

गोडावण हंस

गोडावण पक्षी को 'गोडावण हंस' भी कहते हैं.

राज्य पक्षी

1981 में गोडावण को राजस्थान का राज्य पक्षी घोषित किया गया था.

राष्ट्रीय मरु उद्यान

गोडावण राजस्थान का राज्य पक्षी ग्रेट इंडियन बस्टर्ड है, जो जैसलमेर में राष्ट्रीय मरु उद्यान में पाया जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story