भारत के इस राज्य में मिलता है सबसे सस्ता Gold, जानें नाम और रेट

Aman Singh
Oct 29, 2024

सोना एक कीमती मेटल है. इस कारण हर कोई इसे खरीदने की चाहता है.

भारत में सबसे सस्ता सोना कोलकाता और चेन्नई जैसे शहरों में मिलता है.

गोल्ड की कीमत में अंतर राज्य सरकारों द्वारा लगाए जाने वाले टैक्स के कारण आता है.

जयपुर में 22 कैरेट सोने के दाम में 300 रुपये की वृद्धि हुई है. कल 73,300 रुपये रेट था और आज 22 कैरेट सोने का दाम 73,900 रुपये है.

कल के मुकाबले आज जयपुर में 24 कैरेट सोने का भाव बढ़ा है. कल 24 कैरेट सोने का भाव 79,950 था और आज 80,600 रुपये है.

जयपुर में 18 कैरेट सोने की कीमत कल 59,970 रुपये थी और आज 60,470 रुपये है.

वहीं भारत का सबसे बड़ा चांदी उत्पादक राज्य राजस्थान है.

राजस्थान 1 वर्ष में 43 टन चांदी का उत्पादन करता है, जो कि पूरे भारत का 56.6 फीसदी हिस्सा है.

ऐसे में राजस्थान देश का सबसे अधिक चांदी का उत्पादन करने वाला प्रदेश है.

सोना-चांदी के रेट हर दिन बदलते रहते हैं, कृपया जब भी आप धनतेरस या दिवाली पर शॉपिंग करने जाएं, तो लेटेस्ट रेट चेक करके जाएं.

VIEW ALL

Read Next Story