नई योजना के तहत पीएम ई-बस सेवा का रुट मैप तैयार है

Tarun Chaturevedi
Aug 20, 2023

इलेक्ट्रिक बसें

देश के 100 शहरों में 10 हजार नई इलेक्ट्रिक बसें चलेंगी.

आवंटित राशि

इस प्रोजेक्ट के लिए 57,613 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं.

ग्रीन मोबिलिटी

पहले फेस में देश के 10 हजार नई इलेक्ट्रिक बसें दौड़ेंगी, इससे ग्रीन मोबिलिटी को बढ़ावा मिलेगा.

कारगर पहल

यह योजना इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के विस्तार के लिए लायी जा रही है.

सहयोग

इसमें 20,000 करोड़ रुपये का समर्थन केंद्र सरकार देगी.यह योजना 10 वर्षों तक बस संचालन का समर्थन करेगी.

इनका होगा चयन

योजना के तहत उन शहरों को प्राथमिकता दी जाएगी, जहां कोई सुव्यवस्थित बस सेवा उपलब्ध नहीं है.

169 शहर हैं

देश में 3 लाख से 40 लाख की आबादी वाले 169 शहर हैं, इनमें से चैलेंज मोड के आधार पर 100 शहरों का चयन किया जाएगा.

50 ई-बसें

पांच लाख से कम आबादी वाले शहरों में 50 ई-बसें, पांच लाख से 20 लाख आबादी वाले शहरों में 100 ई-बसें चलेंगी

प्लान

20 लाख से 40 लाख की आबादी वाले शहरों में 150 इलेक्ट्रिक बसें उतारी जाएंगी.

प्रसार में तेजी आएगी

बस की प्राथमिकता वाले बुनियादी सुविधाओं के समर्थन से न केवल अत्याधुनिक, ऊर्जा कुशल इलेक्ट्रिक बसों के प्रसार में तेजी आएगी.

उत्सर्जन कम होगा

ई-मोबिलिटी अपनाने से परिवहन क्षेत्र से ग्रीनहाउस गैसों का उत्सर्जन कम होगा तथा शहरों में प्रदूषण का स्तर घटेगा.

VIEW ALL

Read Next Story