गुलाबचंद कटारिया

असम के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया आज अपने अनोखे और अलग अंदाज में नजर आए.

Zee Rajasthan Web Team
Jul 13, 2024

उदयपुर न्यूज

राजनीति में आने से पहले शिक्षक रहे कटारिया ने आज अपने पढ़ाए हुए शिष्यों के लिए खास आयोजन रखा.

राजस्थान न्यूज

इस दौरान उन्होंने अपने शिष्यों को स्नेह भोज के लिए बुलाया.

राजस्थान विद्यापीठ

दरअसल, कटारिया 55 वर्ष पूर्व जिले के आदिवासी बाहुल्य इलाके झाडोल में स्थित राजस्थान विद्यापीठ में शिक्षक थे.

असम के राज्यपाल

उसके बाद उन्होंने राजनीति में कदम रखा और आज असम के राज्यपाल हैं.

झाडोल न्यूज

बरसो बाद भी कटारिया ने झाडोल से अपना जुड़ाव बना रखा है इसके लिए गुलाबचंद कटारिया ने झाड़ोल में एक फार्म हाउस भी बनवाया है.

गुलाबचंद कटारिया न्यूज

झाडोल में शिक्षक रहते कटारिया के पढ़ाए बच्चे प्रदेश के विभिन्न विभागों में बड़े पदों पर आसीन हैं तो कुछ सेवानिवृत्त भी हो गए हैं.

गुलाबचंद कटारिया झाडोल फार्म हाउस

इन सभी शिष्यों को कटारिया ने स्नेह भोज का निमंत्रण देकर आज झाडोल फार्म हाउस पर बुलाया.

कटारिया ने शिष्यों के साथ किया भोजन

जिसमें कटारिया ने अपने साथी अध्यापकों के साथ उनके करीबी लोगों को बुलाया.

उदयपुर, राजस्थान

55 वर्षों के बाद गुरु व शिष्य एक छत के नीचे देख सभी के मन प्रसन्न थे.

VIEW ALL

Read Next Story