हमारे देश भारत में ज्यादातर लोग गाय और भैंस का दूध पीते हैं. दूध पीना सेहत के लिए काफी लाभदायक माना जाता है.
Sandhya Yadav
May 29, 2023
ताकत
कई बार लोग बकरी या फिर ऊंटनी के दूध का भी इस्तेमाल करते हैं. दूध पीने से शरीर को काफी ताकत मिलती है.
दूध में नशा
लेकिन अगर हम आपसे कहें कि एक जानवर ऐसा भी है, जिसके दूध को पीने के बाद आपको शराब का नशा हो सकता है तो आप क्या कहेंगे?
हथिनी के दूध में शराब जैसा नशा
जी हां, भले ही यह बात आपको शॉक कर दे लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि मादा हाथी या फिर हथिनी के दूध में शराब के जैसा नशा होता है.
मादा हाथी का दूध नशीला
मादा हाथी एक ऐसा जानवर है, जिसका दूध पीने से इंसान को शराब के जैसा नशा चढ़ने लगता है.
60% तक अल्कोहल मौजूद
बताया जाता है कि हथिनी के दूध में 60% तक अल्कोहल की मात्रा पाई जाती है.
हाथी को गन्ना पसंद
कई रिपोर्ट्स में किए गए दावों के मुताबिक, हाथी को गन्ने का रस या फिर गन्ना काफी पसंद होता है, जिसके चलते वह इसका खूब सेवन करते हैं.
अल्कोहल वाले तत्व ज्यादा
गन्ने में कई तरह के अल्कोहल बनाने वाले तत्व भारी मात्रा में पाए जाते हैं. यही वजह है कि हथिनी के दूध में शराब के जैसा नशा होता है.
इंसानों के लिए खतरनाक
कुछ शोधकर्ताओं के अनुसार, हथिनी का दूध इंसानों के लिए खतरनाक होता है. यह इंसानों के पीने लायक नहीं होता है.
केमिकल होते हैं
हथिनी के दूध में कई तरह के केमिकल पाए जाते हैं, जो इंसान को अलग-अलग तरीकों से बीमार भी कर सकते हैं.
डाइजेस्ट कर पाना मुश्किल
हथिनी के दूध में प्रोटीन के साथ-साथ काफी मात्रा में मौजूद होता है. इसे डाइजेस्ट कर पाना इंसानों के लिए बेहद मुश्किल होता है.
कई ने किया खारिज
कई रिपोर्ट में हथिनी के दूध में अल्कोहल की मात्रा को सही बताया गया है लेकिन कई रिपोर्ट में इसे खारिज भी किया गया है. इन दावों में कितनी सच्चाई है, इस बारे में कह पाना मुश्किल है.