चेहरा धोते हुए फॉलो करें ये टिप्स, आएगा सोने के जैसा निखार

Sneha Aggarwal
May 16, 2023

सही तरीका

बहुत कम लोग ही चेहरा साफ करने का सही तरीका जानते है. अगर आप भी फेस वॉश करने का सही तरीका नहीं जानते हैं, तो ये खबर आपके लिए है.

टिप्स और स्टेप

आज हम चेहरा साफ करने की कुछ ऐसी टिप्स और स्टेप बता रहे हैं, जिन्हें फॉलो करने से आपका चेहरा कुछ दिन में ही दमकने लगेगा.

ठंडा पानी

कभी चेहरा धोने के लिए शुरू में ठंडे पानी का यूज नहीं करना चाहिए.

गुनगुना पानी

कभी भी चेहरा धोने के लिए गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें. इससे आपकी स्किन के पोर्स ओपन होते हैं, जिससे त्वचा पर जमा एक्सट्रा ऑयल और गंदगी पहले साफ हो जाएगी.

हल्के हाथों से मसाज

फिर चेहरे पर फेस वॉश का यूज करें और सर्कुलर मोशन से अपने हाथों से हल्के से 1 मिनट तक मसाज करें. इसके बाद एक मिनट तक फेस वॉश लगा रहने दें. इससे स्किन पूरा तरह से साफ हो जाएगी.

रगड़े नहीं

फेस पर मसाज करते वक्त ध्यान रखें कि ज्यादा तेज ना रगड़े क्योंकि इससे आपकी त्वचा को नुकसान पहुंच सकता है.

ठंडे पानी से करें फेस वॉश

चेहरे पर फेस वॉश लगाने के बाद इसे ठंडे पानी से धो लें. इससे आपके स्किन से पोर्स बंद हो जाएंगे, जिससे बाहरी गंदगी आपकी स्किन के अंदर नहीं जाएगी.

ज्यादा समय तक रहेगा ग्लो

ठंडे पानी से फेस वॉश करने से ज्यादा समय तक आपका फेस साफ रहेगा.

सॉफ्ट टॉवल

चेहरा धोने के बाद इसे हल्के और सॉफ्ट टॉवल से साफ करें या थपथपाएं. ध्यान रखें कि ज्यादा तेजी से चेहरा ना पोछे क्योंकि इससे स्किन को चोट पहुंच सकती है.

मॉइस्चराइजर

चेहरा साफ करने और सुखने के बाद इस पर मॉइस्चराइजर लगाएं.

स्किन टाइप का रखें ध्यान

बता दें कि आप हमेशा अपने स्किन टाइप के हिसाब से ही मॉइस्चराइजर लें और उसे अपनी स्किन पर इस्तेमाल करें.

ऑयली स्किन

जिन लोगों की स्किन ऑयली हैं, वो लोग दिन में कम से कम दो बार फेस वॉश जरूर करें.

इस बात का हमेशा ध्यान रखें

जब भी आप कोई फेस वॉश या क्लींजर लें, तो उसे अपने स्किन के अनुसार लें.

ऑल टाइप स्किन

अगर आपको अपनी स्किन टाइप ना पता हो, तो हमेशा ऑल टाइप स्किन वाला फेस वॉश या क्लींजर इस्तेमाल करें .

VIEW ALL

Read Next Story