इस तरह पुरुष प्राइवेट पार्ट करें सफाई, इन बातों का रखें ध्यान

Sneha Aggarwal
Sep 08, 2023

प्युबिक हेयर

यदि पुरुष प्युबिक हेयर साफ करनी की सोच रहे हैं, तो कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है.

प्राइवेट पार्ट की साफ-सफाई

जानिए प्राइवेट पार्ट की साफ-सफाई करते वक्त किन बातों का खास ख्याल रखना चाहिए.

बगल के बाल

पुरुष जब भी प्राइवेट पार्ट्स के बालों को शेव करें तो इसके साथ बगल के बालों को भी शेव और ट्रिम करना ना भूलें.

एकरूपता

ऐसा करने से शरीर में एकरूपता लाने में मदद मिलती है.

ध्यान रखें

हमेशा ध्यान रखें कि बालों को शेव करते हुए उन्हें गीला जरूर करें. इसे बाल सॉफ्ट हो जाते हैं और आसानी से शेव हो जाते हैं.

सॉफ्ट

वहीं, अगर आप इस काम को नहाते वक्त करते हैं, तो ये आपके लिए ज्यादा फायदेमंद होगा क्योंकि नहाते वक्त बाल और स्किन दोनों सॉफ्ट रहते हैं.

सुविधानुसार

प्राइवेट पार्ट्स के बालों की क्लीनिंग का महीने में रूटीन बनाएं और अपनी सुविधानुसार इन्हें साफ करें.

ज्यादा

बता दें कि जब आप अगली बार बाल साफ करें, तो ये पहले से ज्यादा घने बढ़ सकते हैं.

रेंजर के गलत मूव

रेंजर के गलत मूव से आपके प्राइवेट पार्ट में चोट लग सकती है. साथ ही आपको रेजर बर्न, रेजर कट और इनग्रोन हेयर जैसी परेशानी भी हो सकती है.

नया एक्सपेरिमेंट

इसे ठीक होने में 15 दिन से ज्यादा लग जाते हैं इसलिए किसी तरह का नया एक्सपेरिमेंट ना करें. चोट ठीक होने के बाद आप चाहें तो बालों को शेव या फिर वैक्स भी कर सकते हैं.

एंटीसेप्टिक लोशन

त्वचा का ख्याल रखने के लिए आप चोट को एंटीसेप्टिक लोशन से धोएं. इसके अलावा चोट लगने पर ढीले कपड़े पहनें.

VIEW ALL

Read Next Story