भारत का वो हिंदू राजा, जिसने अपनी पत्नी की कर दी थी हत्या

अस्तित्व

इतिहास में हमने कई राजाओं के बारे में सुना है हालांकि आज उन राजाओं का कोई अस्तित्व नहीं है.

महल और किले

लेकिन मौजूद उनके आलीशन महल और किले आज भी उनकी याद ताजा करते हैं. ऐसी ही एक कहानी रायसेन किले की है.

हत्या

कहानियों के अनुसार, रायसेन किले के राजा पूरणमल को अपनी पत्नी की हत्या करनी पड़ी थी.

शेरशाह सूरी

दरअसल, 1543 ईस्वी धोखे से मुगल शासक शेरशाह सूरी से इस किले को जीत लिया था.

राजा पूरणमल सिंह

इस वक्त इस किले के राजा पूरणमल सिंह थे. शेरशाह सूरी ने इनके किले को चारों ओर से घेर लिया था.

छल

वहीं, जब पूरणमल सिंह को पता चला कि उनके साथ छल हुआ है, तो वह अपनी पत्नी के पास गए.

सुरक्षित जगह

पूरणमल सिंह ने अपनी पत्नी रत्नीवली और बच्चों को किसी सुरक्षित जगह ले जाने को कहा लेकिन वह नहीं मानी.

जान

इस दौरान बच्चों ने तो टैंट के पीछे छिपकर अपनी जान बचाई लेकिन रत्नीवली कहीं नहीं गई.

गर्दन धड़ से अलग

वहीं, राजा पूरणमल सिंह ने अपनी पत्नी के अनुरोध पर गर्दन धड़ से अलग कर दी. जिससे वह दुश्मन के हाथ ना लगे.

VIEW ALL

Read Next Story