ऐतिहासिक वीर हनुमान मेला

हिंडौन के महू गांव में शुक्रवार को ऐतिहासिक वीर हनुमान मेले का हर साल आयोजन किया जाता है.

Anamika Mishra
Mar 29, 2024

हिंडौन

इस मेले में हिंडौन सहित आसपास के गांवों से हजारों की संख्या में महिला-पुरुष श्रद्धालुओं ने भाग लिया

सजीव झांकियां

इस दौरान गांव के वीर हनुमान मंदिर से विभिन्न देवी देवताओं की सजीव झांकियां के साथ शोभायात्रा निकाली गई

ठड्डा गायन

इस दौरान टोलियों में ढोल-चंग थाप के साथ धमाल निकाली गई, जिसमें ठड्डा गायन भी हुआ

तोप की झांकी

शोभायात्रा में वीर सैनिकों के साथ तोप की झांकी निकाली गई, जो आकर्षण का केंद्र रही।

वीर हनुमानजी के दर्शन

महू के प्राचीन वार्षिक मेले में आने वाले लोगों ने वीर हनुमानजी के दर्शन कर मनोती मांगी

105 किलो की नाल

इस दौरान क्षेत्र के पहलवानों ने दमखम दिखाते हुए 105 किलो की नाल उठाई