यहां पहली बार होली के रंग में मिले थे राधा-कृष्ण!

Sneha Aggarwal
Mar 11, 2024

होली का रंग

मथुरा के ब्रज में इस वक्त होली का रंग चढ़ा हुआ है.

ब्रज की होली

ब्रज में पूरी दुनिया से लोग होली खेलने के लिए आते हैं.

फूल और गुलाल

ब्रज के सभी मंदिरों में फूलों और गुलाल से होली खेली जाती है.

राधा और कृष्ण

कहते हैं कि राधा और कृष्ण ने ब्रज की कई जगहों पर होली खेली थी.

गांठोली गांव

वहीं, गोवर्धन के पास एक गांठोली गांव है, जहां गुलाल कुंड है.

गुलाल कुंड

यहां पर गुलाल से होली खेली जाने की वजह से इस कुंड का नाम गुलाल कुंड के नाम से जाना जाता है.

रंगों की होली

इस कुंड में राधा और कृष्ण ने पहली बार रंगों से होली खेली थी.

12 महीने

इस जगह पर एक नहीं बल्कि पूरे 12 महीने तक होली खेली जाती है.

कहानी

इस स्थान पर होली खेलने के पीछे एक कहानी बताई जाती है.

होली

कहते हैं कि जब राधा को कृष्ण से होली खेलने का मन हुआ था, तो राधा ने कहा कि मैं बरसाना में आपके साथ होली नहीं खेल सकती हूं.

गुलाल

ऐसे में इस जगह पर राधा-कृष्ण ने इतनी होली खेली कि पूरे कुंड में गुलाल भर गया.

(डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है )

VIEW ALL

Read Next Story