Home Tips: घर में चूहों ने मचा रखा है आतंक? ऐसे मिलेगा परमानेंट छुटकारा

Pratiksha Maurya
Sep 24, 2024

घर में चूहों का आतंक

यदि घर में चूहे आ जाए, तो सोफा, कपड़े, किताबें आदि चीजों को कुतर कर काफी नुकसान करते हैं.

चूहे कैसे भगाए

हालांकि, चूहों से छुटकारा पाना को कोई आसान काम नहीं है.

होम टिप्स

लेकिन यदि आप कुछ टिप्स फॉलो करें तो आसानी से चूहों से छुटकारा पा सकते हैं.

पेपरमिंट स्प्रे

चूहों को भगाने के लिए आप पेपरमिंट स्प्रे का उपयोग कर सकते हैं. इसकी तेज गंध से चूहे भाग जाएंगे.

पेपरमिंट ऑयल

घर की पाइप और नालियों के कोनों पर पेपरमिंट ऑयल का छिड़काव करें.

कपूर

चूहों से निजात पाने के लिए घर के कोनों या अन्य स्थानों पर कपूर रखें. इसकी गंध से चूहे दूर भागते हैं.

पुदीना तेल

कॉटन बॉल को पुदीने के तेल डुबोकर घर के कोनों में रख दें. इसे चूहे भाग जाएंगे.

फिनाइल की गोलियां

चूहों को भगाने के लिए आप फिनाइल की गोलियों का इस्तेमाल कर सकते हैं.

पेशेवर सहायता

इसके अलावा आप चाहे, तो किसी कीट नियंत्रण विशेषज्ञ से भी संपर्क कर सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story