कभी काले, कभी पीले, जानिए कैसे बदलता है खाटू श्याम बाबा का रंग

Sneha Aggarwal
Aug 11, 2024

स्वरूप

आपने देखा होगा कि खाटू श्याम बाबा का स्वरूप कभी काला रंग का होता है, तो कभी पीले रंग का होता है.

रंग

इसी के चलते आज हम आपको बताएंगे कि खाटूश्याम जी की मूर्ति का रंग कैसे बदलता है.

दो रूप

खाटू श्याम बाबा एक महीने में भक्तों को दो रूप में दर्शन देते हैं.

रूप

कृष्ण पक्ष में श्याम वर्ण (पीला रंग) और शुक्ल पक्ष में पूर्ण शालिग्राम (काला रंग)के रूप में दिखाई देते हैं.

शृंगार

कृष्ण एवं शुक्ल पक्ष के अनुसार, बाबा का अलग-अलग शृंगार होता है.

चंदन

कृष्ण पक्ष में तिलक के रूप में बाबा को ललाट से गालों तक चंदन का लेप किया जाता है, जिसे श्याम वर्ण रूप कहा जाता है.

23 दिन

श्याम वर्ण रूप में खाटू श्याम बाबा महीने में 23 दिन रहते हैं.

अभिषेक

वहीं, अमावस्या के दिन विभिन्न प्रकार के द्रव्यों से बाबा का अभिषेक किया जाता है,

शुक्ल पक्ष

इससे प्रतिमा अपने मूल स्वरूप में नजर आती है, जिसे शालिग्राम रूप कहा जाता है. शुक्ल पक्ष के सात दिन बाबा श्याम इस रूप में रहते हैं.

डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी और लोगों द्वारा बताई गई कहानियों पर आधारित है, इसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story