गुलाबी नगरी

राजस्थान में गुलाबी नगरी के नाम से मशहूर जयपुर की स्थापना 18 नवंबर 1727 में की गई थी. आमेर के राजा जयसिंह द्वितीय ने इस शहर का निर्माण करवाया गया.

Anamika Mishra
Apr 29, 2023

7 द्वार

शानदार महलों वाले इस शहर को बनाते समय इसमें प्रवेश के लिए 7 द्वार बनाए गए थे।

हवा महल

हवा महल को महाराजा सवाई प्रताप सिंह ने 1799 में बनवाया था.

राजा जय सिंह

जयपुर की खोज 18 नवंबर 1727 में आमेर के राजा जय सिंह ने की थी

जल महल

यह मानसागर झील के बीच में बना है.दूर से देखने पर ऐसा लगता है कि जैसे यह पानी में तैर रहा हो. महाराजा जयसिंह द्वितीय ने 18वीं सदी में इसे बनवाया था.

नहर किला

यहां से जयपुर शहर का अद्भुत नजारा देखने को मिलता है. साल 1734 में महाराजा जयसिंह ने इस किले का निर्माण कराया था.

VIEW ALL

Read Next Story