क्या आपको पता है कितने दिन जिंदा रहता है काला हिरण?

Sneha Aggarwal
Oct 29, 2024

काला हिरण आजकल काफी चर्चा में है. सलमान खान, लॉरेंस बिश्नोई या फिर बिश्नोई समाज की बात याद आते ही काला हिरण याद आ जाता है.

इसी के चलते आज हम आपको काले हिरण से जुड़ी कुछ बातें बताने जा रहे हैं, जो सुनकर आप चौंक जाएंगे.

काले हिरण का वैज्ञानिक नाम 'एंटीलोप सर्विकाप्रा' है. इसके अलावा इसको ब्लैकबक भी कहते हैं, जो भारत के साथ पाकिस्तान में पाया जाता है.

काला हिरण दिखने में काफी सुंदर और आकर्षक जानवर है.

काले हिरण मध्यम आकार का हिरण होता है. इसकी लंबाई करीब 60-90 सेमी होती है और वजन 20-40 किलोग्राम होता है.

काले हिरण का रंग काला होता है लेकिन उनके शरीर पर कई बार सफेद धब्बे भी होते हैं.

नर काले हिरण की सींग घुमावदार और लंबे होते हैं. काले हिरण रफ्तार काफी अच्छी होती है.

काले हिरण मैदानी और पहाड़ी इलाकों में पाए जाते हैं. काले हिरण शाकाहारी होते हैं, जो घास, पत्तियां और फल खाते हैं.

काले हिरण की आयु 15 से 20 साल होती है लेकिन उनके आवास, भोजन और स्वास्थ्य पर भी जिंदगी निर्भर करती है. कई काले हिरण 25 साल तक जीवित रहते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story