आज ही आधार बायोमेट्रिक करें लॉक, वरना अकाउंट हो सकता है खाली

Pratiksha Maurya
Jul 25, 2024

Aadhaar Card

आधार कार्ड में व्यक्तिगत जानकारी के साथ ही हमारा बायोमेट्रिक डेटा भी होता है.

Biometric data

गलत फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन करने के लिए स्कैमर्स लोगों का आधार बायोमेट्रिक डेटा चुराते हैं.

Fraud

आधार से जुड़े इन फ्रॉड से सेफ रहने के लिए आधार बायोमेट्रिक डेटा लॉक करना बहुत जरूरी है.

Step 1

इसके लिए सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट या mAadhaar ऐप पर जाएं.

Official website

UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट myaadhaar.uidai.gov.in है.

Step 2

अब आधार नंबर, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ओटीपी दर्ज कर लॉगिन करें.

Step 3

इसके बाद My Aadhaar सेक्शन में जाएं, जहां आपको लॉक/अनलॉक बायोमेट्रिक का ऑप्शन दिखेगा.

Step 4

अब एक बार फिर से अपना आधार नंबर और OTP दर्ज वेरीफाई करें.

Step 5

इसके बाद लॉक बायोमेट्रिक ऑप्शन पर क्लिक करें.

VIEW ALL

Read Next Story