फेवरेट स्वेटर में लग गए हैं ढेरों रोएं, तो हैक्स आएंगे काम

Pratiksha Maurya
Nov 13, 2024

Lint

ऊनी कपड़े पुराने हो जाने या सही से न रखने की वजह से उसमें रोएं आ जाते हैं.

Lint removal

ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे हैक्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो रोएं हटाने में बहुत काम आएंगे.

Lint roller

यह एक स्टिकी रोलर होता है, जो कपड़े से रोएं और धूल को चिपका कर हटा देता है.

Lint brush

यह एक छोटी सी ब्रश होती है, जिसे कपड़ों पर घुमा कर रोएं हटाए जाते हैं.

Tape

टेप को छोटे टुकड़ों में काटकर कपड़े पर लगा कर खींचें, इससे रोएं हट जाएंगे.

Electric Lint Remover

बाजार में कई लिंट रिमूवर या लिंट क्लीनर भी उपलब्ध हैं जो कपड़े के ऊपर से रोएं को हटा देते हैं.

Razor

रेजर का भी इस्तेमाल कर आप ऊनी कपड़ों से रोएं हटा सकते हैं.

Woolen clothes

ऊनी कपड़े बहुत नाजुक होते हैं, इसलिए कड़ा या तीव्र रगड़ने से बचें.

Woolen clothes hacks

इन तरीकों का पालन करके आप आसानी से अपने ऊनी कपड़ों से रोएं हटा सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story