होली
होली के रंगों का त्योहार कहा जाता है.
Anuj Singh
Mar 23, 2024
23 मार्च
इस बार होली 23 मार्च को मनाया जायेगा.
दिक्कत
रंगो का त्यौहार तो सबको पसंद है,लेकिन होली खेलने के बाद शरीर पर लगे रंगों को छुड़ाने में दिक्कत होती है.
कैसे छुड़ाए
आइए आपको बता हैं इस कैसे छुड़ाए रंग.
नारियल तेल
चेहरे और शरीर पर लगें रंगों को छुड़ाने के लिए नारियल तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं.
खीरा
होली पर रंगों को छुड़ाने के लिए खीरा असर दायक साबित हो सकता है.इसमें गुलाब जल और एक चम्मच सिरका मिलाकर इस्तेमाल करें.
एलोवेरा जेल
रंगों को छुड़ाने के लिए आप एलोवेरा जेल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
दही और हल्दी
दही और हल्दी को साथ में मिलाकर आप जिद्दी रंगों को छुड़ा सकते हैं.
नींबू
होली की जिद्दी रंगों को छुड़ाने के लिए आप नींबू का इस्तेमाल भी कर सकते हैं.
बेसन
होली की जिद्दी रंगों को मात देने के लिए आप बेसन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
ZEE Rajasthan
यह सभी बातें लोगों की आस्थाओं और सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. इनकी पुष्टि ZEE Rajasthan नहीं करता है.