जीवन में भीड़ नहीं बल्कि सिर्फ एक सच्चा मित्र मिल जाए तो समझ लीजिए जीवन जीना आसान हो जाता है.
Zee Rajasthan Web Team
Sep 04, 2024
चाणक्य नीति शास्त्र
सच्चे मित्र में कौन-कौन से गुण और आदतें होनी चाहिए इस बारे में आचार्य चाणक्य ने बताया है.
चाणक्य नीति टिप्स
आचार्य चाणक्य के मुताबिक, एक सच्चा मित्र सदैव बीमारी या विषम परिस्थिति में आपकी मदद करेगा.
चाणक्य नीति सिद्धांत
सच्चा मित्र अगर आपका शुभ चिंतक होगा तो कभी भी आपको गलत सलाह नहीं देगा.
आचार्य चाणक्य
साथ ही सच्चा मित्र किसी भी गलत कृत्य को करने से आपको रोकेगा और उसमें आपका साथ कभी नहीं देगा.
चाणक्य नीति पाठ
आचार्य चाणक्य के अनुसार सच्चा मित्र असमय शत्रु से घिर जाने पर आपकी मदद करेगा.
चाणक्य नीति सलाह
एक सच्चा मित्र आपके साथ किसी भी परिस्थिति में फिर चाहे धनवान हों या निर्धन एक जैसा ही व्यवहार रखेगा.
सच्चे मित्र की पहचान
सच्चा मित्र आपको गलत संगति में पड़ने से हमेशा रोकेगा.
चाणक्य के मुताबिक सच्चे मित्र की पहचान
सच्चा मित्र कभी भी पीठ पीछे आपकी बुराई नहीं करेगा.
Disclaimer
हमारा मकसद, आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है. हम आपके लिए इस तरह की जानकारियां विभिन्न विश्वसनीय वेबसाइट्स से जुटाने का प्रयास करते हैं. अत: इस लेख में लिखी जानकारी को पढ़कर अपनाना या नहीं अपनाना पूरी तरह से आप पर निर्भर करता है. आप संबंधित विषय में एक्सपर्ट की सलाह भी ले सकते हैं. ज़ी राजस्थान की टीम इस खबर से संबंधित किसी तथ्य की पुष्टि नहीं करती है.