राजस्थान की राजधानी जयपुर में स्थित हवामहल के बारे में तो सब जानते हैं, लेकिन आज हम आपको राजस्थान का दूसरा हवामहल कहलाने वाली हेवली के बारे में बताते हैं.
टक्कर
ये हवेली राजस्थान के हवामहल को टक्कर दे रही है!
तीन गुना खिड़कियां और दरवाजे
राजस्थान का दूसरा हवा महल कहलाने वाली हेवली में जयपुर के हवामहल के मुकाबले लगभग तीन गुना खिड़कियां और दरवाजे हैं.
पर्यटक
इसे देखने के लिए देश ही नहीं विदेशी लोग भी आते हैं.
चुरू
ये दूसरा हवामहल कहे जाने वाली हवले प्रदेश के चुरू जिले में है.
सुरणो की हवेली
ये हवेली चुरू के मुख्य बाजार में स्थित है, जिसे लोग दूसरा हवा महल कहते हैं. वैसे ये सुरणो की हवेली है.
1100 से भी ज्यादा खिड़कियां
जयपुर में स्थित हवामहल में जहां 365 खिड़कियां है, वहीं, इस हवेली में 1100 से भी ज्यादा खिड़कियां और दरवाजें हैं.
बीत जाता है दिन
इन्हें बंद करने में सुबह से शाम हो जाती है.
1870 में बनाई गई
बता दें कि इस हवेली को साल 1870 में बनाया गया था और हवा महल इससे पहले बन गया था.