जयपुर नहीं राजस्थान के इस जिले में है हाई कोर्ट

Anuj Singh
May 09, 2024

समस्याओं का समाधान

किसी भी राज्य का हाईकोर्ट प्रदेश के सभी समस्याओं का समाधान करता है.

राज्यों में ज्यादातर न्यायालय उनकी राजधानी में पाया जाता है.

लेकिन क्या आपको पता है राजस्थान का न्यायालय कहां है.

अगर आपको लगता है कि राजस्थान का उच्च न्यायालय,उसकी राजधानी जयपुर में है,तो आप गलत हैं.

राजस्थान का हाईकोर्ट जयपुर छोड़कर जोधपुर में हैं.

1956 में राजस्थान के पूर्ण एकीकरण के बाद राजस्थान के हाईकोर्ट को जोधपुर स्थापित कर दिया गया था.

राजस्थान में दो बेंज बैठती है,एक जो राजधानी जयपुर में,तो दूसरी जोधपुर में.

जोधपुर हाईकोर्ट में कुल 50 जजों के पद हैं.

पूर्ण एकीकरण से पहले जयपुर में ही राजस्थान का हाईकोर्ट था.

VIEW ALL

Read Next Story