अगर मैच के बीच में बारिश हुई, तो इंडिया फाइनल खेल पाएगा या नहीं...?

सुपर-4

एशिया कप 2023 ग्रुप राउंड से आगे सुपर-4 राउंड में पहुंच चुका है.

पाकिस्तान की जीत

पाकिस्तान ने सुपर-4 का पहला मैच पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच 6 सितंबर को खेला गया, जिसमें पाकिस्तान ने सात विकेट से जीत दर्ज की.

कोलंबो वेदर

सुपर-4 में अब कुल पांच मैच और खेले जाने हैं और ये सभी मैच श्रीलंका के कोलंबो में खेले जाने हैं.

बारिश की आशंका

कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में ये मैच खेले जाने हैं, जहां इस पूरे सप्ताह बारिश की आशंका बनी हुई है.

भारत-पाकिस्तान मैच

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2023 का लीग मैच भी बारिश की भेंट चढ़ गया था और अब कोलंबो में खेला जाने वाला मैच भी बारिश में धुल सकता है.

Accuweather.com

Accuweather.com का वेदर फॉरकास्ट देखें तो अगले रविवार से पहले बारिश की आशंका काफी ज्यादा बनी हुई.

फाइनल का टिकट

अगर ऐसा होता है, तो सबसे पहले तो पाकिस्तान का फाइनल का टिकट पक्का हो जाएगा.

ये है गणित

सुपर फोर में सभी टीमों को एक-दूसरे के खिलाफ एक-एक मैच खेलने हैं. इसका मतलब हर टीम को कुल तीन मैच खेलने होंगे और सुपर-4 में कुल छह मैच खेले जाएंगे.

पाकिस्तीन को फाइनल का टिकट

पाकिस्तान ने एक सुपर-4 मैच जीतकर दो प्वॉइंट्स हासिल कर लिए हैं और अगर उसके बचे हुए दोनों मैच बारिश में धुल भी जाते हैं, तो उसके खाते में कुल चार प्वॉइंट्स हो जाएंगे और वह प्वॉइंट्स के आधार पर फाइनल में पहुंच जाएगा.

भारत और श्रीलंका

बांग्लादेश एक मैच हार चुका है और अगर उसके बाकी बचे हुए दो मैच धुलते भी हैं, तो वह इस स्थिति में दो ही प्वॉइंट्स तक पहुंच पाएगा, जबकि भारत और श्रीलंका के पास तीन-तीन मैच बचे हैं और अगर ये मैच बारिश की भेंट चढ़े तो दोनों के खाते में तीन-तीन प्वॉइंट्स हो जाएंगे.

कौन जीतेगा मैच

अब ऐसे में अगर नेट रनरेट की बात करेंगे तो वह भी दोनों का 0 ही रहेगा अगर मैच नहीं खेले जा सके. ऐसे में पाकिस्तान के खिलाफ भारत या श्रीलंका में किसे तरजीह मिलेगी? इस पर बहुत बड़ा सस्पेंस बना हुआ है.

नेट रनरेट

पाकिस्तान के एक जर्नलिस्ट फैजान लखानी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि अगर भारत और श्रीलंका दोनों के प्वॉइंट्स और नेट रनरेट दोनों बराबर होते हैं, तो ऐसे में फाइनल में पहुंचने वाली टीम का फैसला टॉस से होगा.

बड़ा सवाल

ऐसे में पाकिस्तान के खिलाफ भारत या श्रीलंका में किसे तरजीह मिलेगी? इस पर बहुत बड़ा सस्पेंस बना हुआ है.

VIEW ALL

Read Next Story