राराजस्थान का वो महल, जहां लगे बेल्जियम के कांच

Apr 28, 2025, 12:12 PM IST

manushri bajpai

राजस्थान में कई किले, महल और मंदिर बेहद खूबसूरत है.

लेकिन अगर बात खूबसूरती के साथ-साथ प्यार की मिसाल की करें तो शीश महल जैसा कोई नहीं.

बेल्जियम कांचों से निर्मित ये महल बेहद खूबसूरत है. मानों स्वर्ग में आ गए हों.

एक दीए की लौं 100 बल्ब के बराबर रोशनी करती है.

रात को इस महल का नाजारा बेहद खूबसूरत होता है.

दीए की लौं में चमचमाता महल लोगों को दिए में खास खूबसूरत यादें बना देता है.

इस महल को 16वीं शताब्दी में राजा मान सिंह ने बनवाया था.

इसमें राजस्थानी और इस्लामी वास्तुकला मिलाकर बनाया गया है.

राजस्थान की ट्रिप पर जाएं तो इसका दीदार करना न भूलें. 

VIEW ALL