सबसे महंगा जापानी खरबूज

होक्काइडो द्वीपसमूह में ये खरबूज कई हजार डॉलर में मिलता है. जिसकी डिमांड दूसरे देशों में खूब है. ये जापानी खरबूज Yubari King के नाम से जाने जाते हैं, जिनका उत्पादन थोड़ा हट कर होता है.

Pragati Awasthi
Apr 19, 2023

मंहगा खरबूजा

हालांकि Yubari King खरबूज की कीमत के चलते दुनिया भर में गिने चुके लोग ही इसका स्वाद ले पाते हैं और उन्हीं के लिए इन्हे उगाया जाता है.

खेती का तरीका है अलग

इस खास खरबूजों का उत्पादन अक्टूबर से मार्च महीने के बीच होता है. खेती के दौरान फल के रस और आकार पर विशेष ध्यान दिया जाता है.

चुनिंदा खरीददार

साल 2019 में टेस्ट एटलस की रिपोर्ट के मुताबिक दो जापानी खरबूज 42.450 अमेरिकी डॉलर में बिके थे. जो आज के 34 लाख के बराबर की रकम है.

क्या है खासियत

इस खरबूज की खासियत ना सिर्फ स्वाद है बल्कि इसमें मौजूद खनिज और विटामिन हैं. जिसमें विटामिन सी, विटामिन ए, पोटैशियम, फोस्फोरस, कैल्शियम के अलावा बहुत से पोषक तत्व हैं.

सबसे मंहगा खरबूज

लाखों में बिकने वाला ये खरबूज चाशनी के तरह मीठा, कम बीज वाला और हल्की खुशबू के चलते आम खरबूजों से अलग है.

VIEW ALL

Read Next Story