जौ के उपाय

जौ के उपाय से आप कुंडली के मंगल दोष से भी छुटकारा पा सकते हैं.

Anuj Kumar
Aug 17, 2023

धन हानि

जौ को गरीब में दान कर दें या फिर पक्षियों को खिला दें.धन हानि की समस्याओं से भी मुक्ति मिलेगी.

पितृ दोष

शिवलिंग पर जल में जौ मिलाकर अभिषेक करने से पितृ दोष दूर होने के साथ पितरों का आशीर्वाद मिलता है.

नजर उतारें

अगर आप लंबे समय से बीमार हैं तो फिर अपने वजन के बराबर जौ से अपनी नजर उतारकर इसे पानी में बहा दें.

मंगल दोष से छुटकारा

ध्यान रहे कि जहां आपने जौ को दबाया है वहां किसी की भी नजर न पड़े. इससे मंगल दोष से छुटकारा मिलेगा.

कर्ज से मुक्ति

कर्ज से मुक्ति चाहिए लाल कपड़े में कुछ जौ बांध लें और सोने से पहले अपने बेड के सिरहाने रख दें.

कारगर टोटके

मंगल दोष से परेशान हैं तो सवा किलो जौ को दूध से धोएं. इसे एक कपड़े में बांधकर दक्षिण दिशा के कमरे में दबा दें.

लक्ष्मी का वास

जौ से की गई पूजा से घर में सुख-शांति के साथ मां लक्ष्मी का भी वास होता है.

पवित्र जौ

जौ को बेहद ही पवित्र माना जाता है. कहा जाता है कि इसकी तासीर बहुत ठंडी होती है.

मांगलिक कार्य

सनातन धर्म के हर धार्मिक अनुष्ठान, मांगलिक कार्य और पूजा-पाठ में जौ का इस्तेमाल मुख्य रूप से किया जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story