फेमस मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी

देश की फेमस जया किशोरी अपनी कथा के साथ अपनी मोटिवेशनल स्पीच वीडियो को लेकर भी पसंद की जाती हैं.

जया किशोरी की शादी चर्चा में

जया किशोरी अपनी शादी को लेकर इनदिनों काफी सुर्खियों में हैं और उनकी शादी को लेकर सोशल मीडिया पर हर दिन कोई न कोई बात छाई हुई है.

बागेश्वर महाराज से जुड़ा जया किशोरी का नाम

जया किशोरी का नाम फेमस बागेश्वर महाराज के साथ जुड़ गया था, जिसके बाद एक अफवाह उड़ी की वे उनसे शादी करने वाली हैं. इसके बाद से दोनों चर्चा में हैं.

बागेश्वर महाराज की बहन हैं जया किशोरी

हालांकि इस बात को लेकर बागेश्वर महाराज ये साफ कर चुके हैं कि ऐसी कोई बात नहीं है और वह जया किशोरी को बहन मानते हैं.

जया किशोरी का प्यार

बचपन से ही जया किशोरी भगवान कृष्ण के भजन गाती है और उनकी कथा करती हैं. वह खुद को भगवान कृष्ण की प्रिय भक्त कहती हैं और वह उनसे बहुत प्यार करती हैं.

इस घटना ने बदल दी जया किशोरी की जिंदगी

इसके बाद जया किशोरी ने माता-पिता ने उन्हें इसी दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया और वह तभी से भजन, कथा करने लगी.

छोटी सी उम्र में किया सुंदरकांड का पाठ

जया किशोरी ने केवल 10 साल की उम्र में सुंदरकांड का पाठ किया था. वह बचपन से ही आस्था से जुड़ी हुई हैं.

बना ली एक अलग पहचान

जया किशोरी ने छोटी सी उम्र में ही एक अलग पहचान बना ली थी. इसके लिए उनके माता-पिता ने उन्हें पूरा सपोर्ट किया.

आधुनिक दुनिया की मीरा

जया किशोरी की भगवान कृष्ण के प्रति इतनी गहरी भक्ति है कि उन्हें लोगों इस आधुनिक दुनिया की मीरा कहते हैं.

जया किशोरी को प्यारा है अपना परिवार

जया किशोरी अपने परिवार के बेहद प्यार करती हैं और वह कहती है कि इनके बिना तो मैं खुद को महसूस भी नहीं कर सकती हूं.

VIEW ALL

Read Next Story