मशूहर कथावाचक

जया किशोरी देश की फेमस कथावाचक और एक मोटिवेशनल स्पीकर हैं. उनको युवाओं के बीच खूब पसंद किया जाता है.

Sneha Aggarwal
Mar 23, 2023

सुर्खियों में हैं जया किशोरी

इनदिनों जया किशोरी अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में है. इसके चलते लोग तरह-तरह के सवाल सर्च कर रहे हैं.

एक कथा की फीस

वहीं, अब लोग जानना चाह रहे है कि जया किशोरी एक कथा कहने के लिए कितने रुपये लेती हैं.

श्रीमदभागवत कथा का पाठ

जया किशोरी देश से लेकर विदेशों तक में श्रीमदभागवत कथा का पाठ करती रहती हैं. इससे वह मोटी कमाई करती है.

जया किशोरी की फीस

कथावचाक जया किशोरी एक पाठ करने के लिए लगभग 9 लाख 50 हजार रुपये लेती है.

सालभर की कमाई

इससे जया किशोरी एक साल में करीब 2 कोरड़ रुपये काम लेती हैं.

आधी कमाई करती हैं दान

जया किशोरी अपने कमाए रुपयों का एक बड़ी हिस्सा गरीब लोगों को दान करती हैं.

बचपन से कर रहीं पाठ

जया किशोरी 7 साल की उम्र से कथा और भजन गा रही हैं. वहीं, 10 साल की आयु में उन्होंने पहली बार सुंदरकांड का पाठ किया था.

फेमस हो गईं जया किशोरी

इसके बाद जया किशोरी ने पीछे नहीं देखा और आगे बढ़ती चली गई.

जया किशोरी का परिवार

जया किशोरी के परिवार फिलहाल कोलकाता में रहता है और वह राजस्थान से हैं.

VIEW ALL

Read Next Story