क्या है फर्क

लव और क्रश में क्या अंतर है , इस बारे में जया किशोरी ने वीडियो बनाया है.

लव लाइफ

जया किशोरी हमेशा ही खुलकर लव लाइफ, रिलेशनशिप पर बात करती हैं.

जया किशोरी वीडियो

कथावाचक और मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी के इस वीडियो में वो लव और क्रश का अंतर समझा रही हैं.

प्यार क्या है

प्यार होने में समय लगता है और किसी के प्रति फीलिंग्स आने में भी समय लगता है.

आप सामने वाले इंसान को जानने और समझने की कोशिश करते हैं.

जिसे प्यार करते हैं उसके लिए केयरिंग हो जाते हैं.

प्यार की फीलिंग को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है. सिर्फ महसूस किया जाता है.

प्यार वो चाहे भाई-बहन, पति-पत्नी या दोस्तों के बीच हो, किसी भी रिश्ते में बेपनाह हो सकता है.

जिस रिश्तें में आप बिना किसी स्वार्थ के होते हैं और उसे निभाते हैं वहीं प्यार हैं.

अट्रैक्शन क्या है

जबकि अट्रैक्शन या क्रश कुछ समय के लिए होता है. आप किसी को सामने से देखते हो वो आपको अच्छा लगता है.

ये अट्रैक्शन बस कुछ दिन, महीने या 1 साल तक भी रह सकता है.

अट्रैक्शन या क्रश के दौरान आपको शुरू में सब अच्छा लगता है. ये सब बहुत तेजी से होता है.

रिश्ता पूरी तरह से बने बिना ही आप खुश रहने लगते हो या फिर ख्याली सोच में ही खुश रहते हैं.

अट्रैक्शन या क्रश के दौरान कुछ करने का मन नहीं करता. इसमें आप जल्दी खुश और दुखी होते हैं.

ये फीलिंग्स कई बार सिर्फ एकतरफा हो सकती है. अट्रैक्शन का अंत दुखद और प्यार का अंत सुखद होता है

VIEW ALL

Read Next Story