जया किशोरी ने कहा-ऐसे करें सच्चे और झूठे रिश्तों की पहचान

Sneha Aggarwal
Aug 03, 2023

विचार

जया किशोरी सभी विषयों पर खुलकर बात करती है और अपने विचार रखती हैं.

बात

जया किशोरी प्यार, रिश्ते, शिक्षा सभी पर बात करती हैं.

असली-नकली रिश्त

जया किशोरी कई बार रिलेशनशिप एडवाइस देती हैं. वह कई बार असली-नकली रिश्तों और रिलेशनशिप को निभाने के तरीके बता चुकी हैं.

पहचान

वहीं, इस बार उन्होंने बताया कि सच्चे और झूठे रिश्तों की पहचान कैसे करें?

धोखा

उन्होंने कहा कि कई बार यहां लोग धोखा खा जाते हैं और फिर बाद में दुखी होती हैं.

रिश्ते सच्चे और झूठे

जया किशोरी कहती हैं कि रिश्ते सच्चे और झूठे होते हैं. इसको आप बड़ी आसानी से पहचान जा सकते हैं.

दुख

उन्होंने कहा कि दुख में हर कोई भगवान को याद करता है, लेकिन क्या सुख में याद करते हैं. ठीक ऐसे ही रिश्तों में होता है.

बुरा वक्त

यदि आपका वक्त बुरा चल रहा है और आपके दोस्त और रिश्तेदार आपके साथ खड़े हैं, तो समझ जाएं कि आपके रिश्ते सच्चे हैं.

भरोस

कुछ लोग भगवान पर बहुत ज्यादा भरोसा करते हैं. यदि उनका समय खराब भी चल रहा होता है, तो वह यही कहते हैं कि ऊपर वाला सब ठीक कर देगा. ये भरोसा है.

ऐसे करें पहचान

जब आप पर कोई मुसिबत आए, तो उस समय आपको साथ कौन खड़ा है. बस यही देखकर सच्चे रिश्तों की पहचान करें.

खुशी

जया किशोरी कहती हैं कि रिश्तों को खुशी से निभाएं. किसी भी रिश्ते में एकतरफी चीजें नहीं होनी चाहिए.

रिलेशनशिप

किसी भी रिलेशनशिप में भरोसा और प्यार दोनों बहुत जरूरी है. इन दोनों के बिना कोई रिश्ता नहीं चल सकता है.

VIEW ALL

Read Next Story