जया किशोरी ने खुद बताया अपनी शादी का समय

Sneha Aggarwal
Jul 26, 2023

शादी

इनदिनों जया किशोरी अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं.

सवाल

हर कोई उनसे बस एक ही सवाल कर रहा है, कि वह कब शादी करेंगी.

कब करेंगी शादी

वहीं, इसका जवाब देते हुए किशोरी जी ने बता दिया है कि वो शादी कब करने वाली हैं.

गृहस्थ जीवन

उन्होंने कहा कि वह कोई साध्वी या संत नहीं है, वह भी बाकी लोगों की तरह गृहस्थ जीवन जीना चाहती हैं.

वक्त

वहीं, उनका कहना है कि हालांकि शादी को लेकर अभी तत्काल में कोई विचार नहीं है. इसमें काफी वक्त है.

शादी से पहले करने है ये काम

उन्होंने कहा कि उन्हें अपने जीवन में शादी से पहले बहुत सारे काम करने हैं.

टू डू गोल

इसके अलावा उन्होंने शादी को लेकर कहा कि आजकल विवाह एक टू डू गोल हो गया है, कि उम्र हो गई तो शादी कर लो.

बड़ा फैसला

जया किशोरी ने कहा कि शादी के जीवन का बड़ा फैसला है, जो सोच-समझकर लेना चाहिए.

जल्दबाजी

उन्होंने कहा कि जल्दबाजी में लिया हुआ फैसला हमें मुसिबत में डाल सकता है.

उम्र

जया किशोरी अभी फिलहाल की उम्र 28 साल की हो गई हैं.

बागेश्वर महाराज से जुड़ा नाम

बता दें कि शादी को लेकर जया किशोरी का नाम धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से भी जोड़ा गया था.

VIEW ALL

Read Next Story