राजस्थान के इस शाही महल में हो रही शिवराज के बेटे की शादी !

Pratiksha Maurya
Mar 04, 2025

राजस्थान की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक उम्मेद भवन पैलेस एक बार फिर सुर्खियों में है.

इसकी वजह है केंद्रीय मंत्री और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बड़े बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान की शादी.

6 मार्च को कार्तिकेय सिंह चौहान अपनी मंगेतर अमानत बंसल के साथ इसी शाही महल में विवाह के बंधन में बंधेंगे.

यह महल अपनी शानदार वास्तुकला, शाही आतिथ्य और लग्जरी सुविधाओं के लिए प्रसिद्ध है.

यह दुनिया के सबसे महंगे और खूबसूरत होटलों में शामिल है.

यहां एक कमरे का किराया ₹42,600 से ₹8 लाख तक जाता है.

इस ऐतिहासिक महल में 347 कमरे हैं, जिनमें कई शाही सुइट्स भी शामिल हैं.

उम्मेद भवन पैलेस कई हाई-प्रोफाइल शादियों और प्रतिष्ठित आयोजनों का गवाह रहा है.

इससे पहले भी यहां कई अंतरराष्ट्रीय और बॉलीवुड सितारों की शादियां हो चुकी हैं.

यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है. Zee Rajasthan इसकी पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL