राजस्थान की मिट्टी

राजस्थान की मिट्टी की बात ही कुछ और है. ये मिट्टी कोई मामूली मिट्टी नहीं है.

Harshul Mehra
Sep 02, 2023

राजस्थान की रेत

बात कर रहे हैं रेगिस्तान की मिट्टी की, जिसका इस्तेमाल कई चीजों के लिए किया जाता है.

ऊंट गाड़ी

पर्यटक इस मिट्टी में ऊंट गाड़ी का आनंद लेते हैं.

मिट्टी से थैरेपी

तो इस मिट्टी का इस्तेमाल थैरेपी के लिए भी किया जाता है.

मिट्टी से रोग दूर

जिससे शरीर में कई तरह के रोग दूर हो सकते हैं.

मिट्टी का लेप

रेगिस्तान की मिट्टी को अगर लेप बनाकर दर्द में रोजाना लगाया जाए तो इससे दर्द जड़...

जड़ से खत्म दर्द

... से खत्म हो सकता है. फिर चाहे वो जोड़ों का दर्द हो या अन्य कोई.

मिट्टी को करें गीला

लेप के लिए मिट्टी को हल्के गर्म पानी में गीला करें.

कपूर का तेल

इसके बाद इसमें कपूर और सरसों का तेल डालें और इस लेप को दर्द में लगाएं.

मिट्टी से थैरेपी

इसके अलावा इस मिट्टी में नंगे पांव चलने से थैरेपी होती है.

एक्यूप्रेशर

जिससे पैर के तलवे के प्वाइंट दबते हैं और रक्त का संचार बेहतर होता है.

डॉक्टर की सलाह

हालांकि किसी भी नुस्खे के इस्तेमाल से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लेनी चाहिए.

VIEW ALL

Read Next Story