सपने में ये चीजें दिखना होता है धन लाभ का संकेत

असर

स्वप्न शास्त्र में अनेक सपनों के मतलब और जीवन में उनसे होने वाले असर के बारे में बताया गया है.

स्वप्न शास्त्र

स्वप्न शास्त्र में बताया गया है कि हर सपने का लाइफ में असर होता है. इसमें कुछ सपने शुभ और कुछ बुरे समय का संकेत देते हैं.

धन लाभ

आज हम आपको उन सपनों के बारे में बताने जा रहे हैं जो धन लाभ का संकेत देते हैं.

बारिश

सपने में बारिश देखना शुभ होता है. इसका संकेत होता है कि नौकरी में तरक्की होने वाली है और व्यापार में धन लाभ हो सकता है.

साफ पानी या बहता पानी

साफ पानी या बहता पानी सपने में दिखना भी शुभ माना जाता है. इसका अर्थ-नौकरी में बड़ा पद मिलने के योग को दर्शाता है.

गुलाब का फूल

सपने में गुलाब का फूल देखना भी शुभ माना गया है. इसका अर्थ है कि आप पर मां लक्ष्मी की कृपा होने वाली है.

खुद को गरीब

सपने में खुद को गरीब देखना भी शुभ है, इसका मतलब है आपके जीवन में धन की बढ़ोतरी हो सकती है.

तोता

सपने में तोता दिखना भी शुभ माना गया है. इसका अर्थ है जल्द आपको खुशखबरी मिल सकती है और धन लाभ होगा.

फलों के लदा पेड़

सपने में फलों के लदा पेड़ देखने का अर्थ है, आपको बहुत जल्द धन लाभ होने वाला है.

नए नोट

सपने में नए नोट दिखना भी शुभ है, इसका मतलब है आपको धन लाभ होगा.

डिस्क्लेमर

ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी जी मीडिया पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story