गुजरात में इस नाम से पूजे जाते हैं खाटू श्याम जी

Sneha Aggarwal
May 26, 2024

सीकर

राजस्थान के सीकर जिले में खाटू श्याम जी मंदिर स्थित है. यह महत्वपूर्ण तीर्थ स्थलों में से एक है.

घटोत्कच के पुत्र

पौराणिक कथाओं के अनुसार, खाटू श्याम जी घटोत्कच के पुत्र बर्बरीक के अवतार हैं.

साहसी

बचपन से ही बर्बरीक बहुत साहसी योद्धा थे.

खाटू गांव

बर्बरीक का शीश राजस्थान के सीकर जिले के खाटू गांव में दफन पाया गया था.

दूध

इसका पता तब चला जब एक गाय इस सिर के ऊपर से दूध देने लगी.

खाटू श्याम

राजस्थान में खाटू श्याम मंदिर में बर्बरीक को खाटू श्याम के रूप में पूजा जाता है.

बलियादेव

वहीं, गुजरात में खाटू श्याम को बलियादेव के रूप में पूजा जाता है.

अहमदाबाद

बलियादेव मंदिर अहमदाबाद में स्थित है, जिसका निर्माण 1996 में किया गया था.

बलिदान

कहा जाता है कि बर्बरीक के बलिदान के बदले उन्हें कृष्ण द्वारा देवता बनाया गया था.

कलियुग के देवता

श्याम बाबा कलियुग के देवता हैं, जिन्हें हारे का सहारा कहा जाता है.

डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी और लोगों द्वारा बताई गई कहानियों पर आधारित है, इसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story