Kitchen Tips: चिपचिपी हो गए है किचन में रखे डिब्बे ! ऐसे चुटकियों में करें साफ

Jul 21, 2024

किचन टिप्स

धूल-मिट्टी, गंदगी और चिकने हाथ लगने से किचन में रखे हुए डिब्बे बहुत जल्दी गंदे हो जाते है.

गंदे डिब्बे

कुछ समय बाद इन डब्बू पर चिकनी परत बन जाती है, जिस पर धूल मिट्टी बैठ जाती है.

क्लीनिंग टिप्स

ऐसे में किचन में रखे डिब्बों को समय-समय कर साफ करना बहुत जरूरी है, लेकिन इसमें काफी समय लगता है.

चिपचिपे डिब्बों को साफ करने का तरीका

ऐसे में आज हम आपको एक ऐसा हैक बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आसानी से आप चिपचिपे डिब्बों को साफ कर पाएंगे.

किचन क्लीनिंग टिप्स

चिपचिपे डिब्बों को साफ करने के लिए डिटर्जेंट और मीठा सोडा का घोल बना सकते हैं.

स्टेप 1

इसे बनाने के लिए एक बाल्टी गरम पानी में एक कटोरी बेकिंग सोडा और आधा कटोरी डिटर्जेंट डालकर अच्छी तरह से मिला लें.

स्टेप 2

इसके बाद किचन में पड़े सभी डिब्बे इस घोल में डालकर छोड़ दें.

स्टेप 3

करीब 1 घंटे बाद डिब्बों को बाल्टी से निकाल कर अच्छे से धोकर साफ करने कर लें.

स्टेप 4

इसके बाद सभी डिब्बों को सूखे कपड़े से पोंछ लें.

VIEW ALL

Read Next Story