Cleaning Tips: मिनटों में चमकने लगेगी किचन की चिपचिपी खिड़की, फॉलो करें ये आसान टिप्स

Pratiksha Maurya
Oct 23, 2024

चिपचिपी खिड़की

किचन में खाना बनाते समय उड़ने वाले पानी और तेल के छींटे पड़ने से खिड़की चिपचिपी और गंदी हो जाती है.

क्लीनिंग टिप्स

चिपचिपी और गंदी खिड़की को साफ करना काफी मेहनत का काम लगता है.

क्लीनिंग हैक

हालांकि, क्लीनिंग हैक से आप आसानी से चिपचिपी खिड़की साफ कर सकते हैं.

स्टेप 1

इसके लिए सबसे पहले एक गहरे बर्तन में पानी रखकर गर्म कर लें.

स्टेप 2

फिर एक बाल्टी में गर्म पानी लें और उसमें थोड़ी मात्रा में डिश सोप या विनेगर मिलाएं.

स्टेप 3

इसके बाद स्पंज या कपड़े को मिश्रण में भिगोकर खिड़की पर चिपचिपी सतह पर लगाएं.

स्टेप 4

अगर कोई जिद्दी दाग है, तो बर्तन धोने के ब्रश का उपयोग कर सकते हैं.

स्टेप 5

फिर एक साफ कपड़े या कागज के तौलिए से खिड़की को पोंछें ताकि सारे गंदगी और मिश्रण हट जाएं.

स्टेप 6

खिड़की को थोड़ी देर खुला छोड़ें, ताकि वो अच्छी तरह सूख जाए.

VIEW ALL

Read Next Story