Kitchen Tips: प्रेशर कुकर में नहीं आ रही सीटी, तो ट्राई करें ये हैक्स

Pratiksha Maurya
Sep 28, 2024

कुकर की सीटी

प्रेशर कुकर की सीटी ठीक करने के लिए उसे निकाल कर अच्छे से साफ कर लें.

सीटी की सफाई

कई बार खाद्य पदार्थ जमा होने से सीटी नहीं बजती. इसलिए नियमित रूप से सीटी को साफ करें.

रिंग रबड़

कुकर के ढक्कन पर लगी रबड़ खराब या लूज होने की वजह से भी सीटी नहीं लगती.

रबड़ सही करने का तरीका

ऐसे में रबड़ को निकालकर ठंडे पानी से धोएं. इसके बाद उसे कुछ समय के लिए फ्रिज में रख दें.

पानी की मात्रा

कई बार पानी ज्यादा होने की वजह से भी सीटी नहीं लगती या देर से लगती है.

उचित मात्रा में पानी डालें

इसलिए कुकर में उचित मात्रा में पानी डालें. ज्यादा या कम पानी होने पर भी समस्या हो सकती है

रबड़ बदलें

वहीं, यदि रबड़ बहुत पुराना हो गया हो, तो उसे बदल दें.

किचन टिप्स

सभी चीजें सही से लगाने के बाद कुकर को एक बार फिर से इस्तेमाल करके देखें.

किचन हैक्स

अगर फिर भी समस्या बनी रहती है, तो किसी विशेषज्ञ से संपर्क करना बेहतर रहेगा.

VIEW ALL

Read Next Story