Kitchen Tips: परफेक्ट टेस्ट के लिए चाय में कब डालनी चाहिए चायपत्ती ?

Pratiksha Maurya
Dec 03, 2024

किचन टिप्स

चायपत्ती डालने का समय आपके टेस्ट के अनुसार बदलाव ला सकता है.

चाय उबालते समय

सबसे अच्छा तरीका यह है कि आप पानी को पहले उबालें और फिर उसमें चायपत्ती डालें.

चायपत्ती डालने का समय

इस तरीके से चायपत्तियां अच्छे से उबालने का समय पाती हैं और उनका फ्लेवर पानी में अच्छे से घुलता है.

परफेक्ट चाय

आमतौर पर, पत्तियों को उबालने के बाद 3-5 मिनट तक छोड़ना चाहिए, ताकि उनका स्वाद पूरी तरह से पानी में घुल जाए.

दूध के साथ चाय

अगर आप दूध वाली चाय बना रहे हैं, तो पानी उबालने के बाद उसमें चायपत्ती डालें.

टेस्टी चाय

फिर इसे 2-3 मिनट तक उबालने के बाद दूध डालें और फिर से उबालने दें.

बेहतर स्वाद

दूध डालने से पहले चाय पत्तियों को उबालने से चाय का स्वाद बेहतर आता है.

कम स्वाद के लिए

अगर आपको हल्की चाय पसंद है, तो पानी में चाय पत्ती डालने के बाद 2 मिनट के लिए उबालें और फिर दूध या शक्कर डालकर चाय बना सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story