Kitchen Tips: बार-बार ब्लॉक हो जाता है किचन सिंक, तो आजमाएं ये कमाल का तरीका

Pratiksha Maurya
Jul 19, 2024

ब्लॉक किचन सिंक

अक्सर किचन सिंक जाम हो जाता है और उसमें से बदबू आने लगती है.

किचन सिंक

साफ-सफाई पर ध्यान नहीं देने की वजह से ये समस्या होती है.

साफ-सफाई

ऐसे में सिंक को ऊपर से चमकाने के साथ ही उसके पाइप को भी समय-समय पर साफ करते रहना चाहिए.

सिंक पाइप

हालांकि, पाइप की साफ-सफाई करना इतना आसान नहीं है.

प्लम्बर

ऐसे में कई लोग किचन सिंक को साफ करने के लिए केमिकल या प्लम्बर की मदद लेते हैं.

किचन हैक

ब्लॉक किचन सिंक को खोलने के लिए आप घरेलू उपाय का भी सहारा ले सकते हैं.

बेकिंग सोडा

बेकिंग सोडा न सिर्फ खाने में बल्कि साफ-सफाई में भी काफी काम आता है.

स्टेप 1

इसके लिए सबसे पहले सिंक में भरे पानी को कटोरी की मदद से निकाल लें.

स्टेप 2

इसके बाद एक 1 कप बेकिंग सोडा ड्रेन के छेदों पर डाल दीजिए.

स्टेप 3

अब 1 कप वाइट विनेगर लें और बेकिंग सोडा के ऊपर डाल दें.

स्टेप 4

फिर 15 मिनट बाद उबलते पानी को सिंक में डाल कर साफ कर दें.

VIEW ALL

Read Next Story