उदयपुर के इस मंदिर से शाहजहां को मिला था ताजमहल को बनाने का आइडिया!

पर्यटन

राजस्थान का उदयपुर पूरी दुनिया में पर्यटन के लिए फेमस हैं.

वेडिंग डेस्टिनेशन

दुनिया में टॉप वेडिंग डेस्टिनेशन के लिए भी लोगों को उदपुर पहली पसंद होती है.

शोभा

उदयपुर की शोभा यहां के खूबसूरत झील,पहाड़ और जंगल से होता है.

रोमांचित

यहां के खूबसूरत झील,पहाड़ और जंगल काफी रोमांचित करते हैं.

पिछोला झील

उदयपुर के पिछोला झील के बीचो बीच में बसा जग मंदिर पैलेस ऐतिहासिक और खूबसूरत है.

उदयपुर के पिछोला झील के बीच में बसा टापू पर जग मंदिर पैलेस बना हुआ है.

महराणा जगत सिंह 2

टापू पर बसा जग मंदिर पैलेस का निर्माण 1747 में महराणा जगत सिंह 2 द्वारा बनवाया गया था.

खुबशुरत मंदिर

कहा जाता है कि मेवाड़ के महाराजा कर्ण सिंह के खुर्रम(शाहजहां) को इस खुबशुरत मंदिर में छिपने का स्थान मिला था.

ताजमहल

कहा यह भी जाता है कि यहां रहते-रहते ही शाहजहां को ताजमहल को बनाने की प्ररेणा मिली थी.

शाहजहां इस मंदिर में 1623-1624 तक रहा था.

डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी और लोगों द्वारा बताई गई कहानियों पर आधारित है, इसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story