यह 'मांसहारी' फल बड़े चाव से खाते हैं शाकाहारी लोग

Sneha Aggarwal
Oct 29, 2024

लोग फल का शाकाहारी समझकर खाते हैं लेकिन कुछ चीजें जैसी दिखती हैं वैसे होती नहीं है.

ऐसे में आज हम आपको एक ऐसे फल के बारे में बताने जा रहे हैं, जो मांसहारी है लेकिन शाकाहारी लोग बड़े चाव से खाते हैं.

हम बात अंजीर की कर रहे हैं, जो एक मांसाहरी फल है. जिस तरह इसे तैयार किया जाता है. उसके कारण यह मांसाहारी फल कहा जाता है.

अंजीर का फल तैयार करने में ततैया का महत्वपूर्ण रोल होता है. दोनों एक-दूसरे पर निर्भर होते हैं.

दरअसल ततैया अपने अंडे को देने के लिए अंजीर के अंदर जाता है. इससे अनजाने में उस अंजीर से पराग ले जाता है.

जैसे ही ततैया अंदर घूमती है, पिछले अंजीर से पराग नए अंजीर के फूल के भागों में फैल जाता है. साथ ही पॉलिनेशन होता है.

ततैया अपने अंडे अंजीर के अंदर देती है और लार्वा अंजीर के ऊतकों के अंदर विकसित होता है. नर ततैया पहले अंडे सेते हैं.

अंजीर के अंदर जाने के बाद कई ततैया कभी बाहर नहीं जा पाते.

वहीं, मरने के बाग उनके शरीर अंजीर के एंजाइमों द्वारा टूट जाते हैं. जिन्हें फल अवशोषित कर लेता है.

VIEW ALL

Read Next Story