किन्नर समाज

ऐसा माना जाता है कि किन्नरों की दुआओं में काफी शक्ति होती है और अगर दिल से किन्नर किसी को दुआ दे दे तो उसका बेड़ा पार हो सकता है.

Zee Rajasthan Web Team
Aug 08, 2024

किन्नर से मांगे 1 का सिक्का

किन्नर अगर किसी को 1 रुपये का सिक्का दे दे तो ऐसी मान्यता है की धन की कभी कमी नहीं होती है.

किन्नरों की शव यात्रा रात में

लेकिन मन में सवाल ये जरूर आता है कि अगर किसी किन्नर की मृत्यु हो जाती है तो उसकी अर्थी रात में 12 बजे की बाद ही निकाली जाती है या...

किन्नरों से जुड़ी बातें

...ये सिर्फ मिथ है. आपको इस सवाल का जवाब बताते हैं. साथ ही बताते हैं किन्नरों से जुड़ी कुछ बातें.

पहले से हो जाता है मृत्यु का आभास

ऐसा माना जाता है कि किन्नरों को उनकी मृत्यु का आभास पहले से ही हो जाता है. इस दौरान वह खाना- पीना बंद कर देते हैं. साथ ही वह कहीं भी जाना पसंद नहीं करते हैं.

किन्नर दफनाते हैं मृत शरीर

मृत शरीर को किन्नर जलाने की बजाए दफनाते हैं.

रात में निकाली जाती है किन्नरों की अर्थी

किन्नरों की अर्थी रात में निकाली जाती है जिससे कोई अन्य व्यक्ति उन्हें देख नहीं पाए क्योंकि अगर कोई किन्नर की अर्थी देख लेता है तो ऐसी मान्यता है कि वह भी अगले जन्म में किन्नर ही बनता है.

किन्नरों की अर्थी रात में निकालने की वजह

ये ही वजह है कि किन्नरों की अर्थी रात में ही निकाली जाती है.

मृत शरीर को पीटते हैं किन्नर

इसके अलावा किन्नर मृत शरीर किन्नर को पीटते-पीटते उसकी शव यात्रा निकालते हैं जिससे की वह अगले जन्म में किन्नर ना बने.

कफन

मृत शरीर को किन्नर कफन लपेटते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story