क्या आपको पता है कितने समय जिंदा रहता है मच्छर?

Sneha Aggarwal
Oct 09, 2024

परेशानी

इंसान को अगर मच्छर काट ले तो परेशानी होने लगती है लेकिन क्या आप जानते हैं एक मच्छर कितने दिन जिंदा रहता है?

मच्छर की लाइफ

जानकारी के अनुसार, मच्छरों की लाइफ उनकी प्रजाति, लिंग और पर्यावरण पर निर्भर होती है.

7 से 10 दिन

एक अंडे से मच्छर बनने में लगभग 7 से 10 दिन का समय लगता है.

जिंदा

पूरी तरह बना मच्छर 4 से 5 हफ्ते तक जिंदा रहता है.

लाइफ

वैसे नर मच्छर की लाइफ मादा मच्छरों से कम होती है.

नर-मादा

नर मच्छर 6 से 7 हफ्ते तक जिंदा रहता है. वहीं, मादा मच्छर महीनों तक जिंदा रहता है.

खतरनाक

मादा मच्छर इंसानों के लिए अधिक खतरनाक होती है, जिनके काटने से डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियां होती हैं.

इंसान और जानवरों का खून

मादा मच्छर अपना पेट भरने के लिए नहीं बल्कि अंडों के विकास के लिए इंसान और जानवरों का खून पीती है. खून में कई तरह को पोषक तत्व पाए जाते हैं.

तीन गुना

मादा मच्छर अपने वजन से तीन गुना अधिक खून पीती है.

VIEW ALL

Read Next Story