जानिए बिना पंखों के कैसे उड़ते हैं सांप

Sneha Aggarwal
Jul 24, 2023

3500 प्रजाति

पूरी दुनिया में सांपों की लगभग 3500 प्रजातियां पाई जाती हैं.

शक्ति

वहीं, इनमें से कुछ के अंदर हवा में उड़ने की शक्ति है.

वीडियो

हमने कई बार हवा में उड़ते हुए सांप के बहुत सारे वीडियो देखें हैं.

रिसर्च

वैज्ञानिकों द्वारा पैराडाइस ट्री स्वैक या कहें क्रिसोपेलिया पाराडिसी प्रजाति के सांपों पर एक रिसर्च की.

धारियां

ये सांप काले रंग के होते हैं और 3 फीट लंबे होते हैं. इसके साथ ही इनकी बॉडी पर हरे रंग की धारियां बनी होती हैं.

ग्लाइडिंग स्नैक

यह सांप एक पेड़ से दूसरे पेड़ पर उड़कर चले जाते हैं. इनको ग्लाइडिंग स्नैक कहा जाता है.

अनोखा अंदाज

ये सांप आसमान में एक अनोखे अंदाज में हिलते हुए आगे की तरफ बढ़ते हैं.

S

इसके अलावा सांप उड़ते हुए S लेटर का आकार बनाते हुए दिखाई देते हैं.

अनड्यूलेशन

इन सांपों की इस क्रिया को अनड्यूलेशन कहा जाता है. इनके शरीर का पिछला हिस्सा इन्हें आगे जाने में मदद करता है.

छपी

इस रिसर्च को नेचर फिजिक्स जर्नल में Undulation Enables Gliding In Flying Snakes के नाम से छपी थी.

यहां पाए जाते हैं ये सांप

सांपों की ये अनोखी प्रजाति केवल दक्षिण-पूर्व एशिया, श्रीलंका, फिलीपींस औक दक्षिण चीन में पाई जाती है.

VIEW ALL

Read Next Story