क्या आपको पता है फलोदी का पुराना नाम?

Sneha Aggarwal
May 30, 2024

फलोदी

फलोदी एक जिला हैं, जो राजस्थान राज्य में स्थित है.

नमक की नगरी

फलोदी को नमक की नगरी के नाम से जाना जाता है, यहां का नमक उद्योग फेमस है.

गर्म

फलोदी भारत के सबसे गर्म जगहों में से एक है. यहां बहुत ज्यादा गर्मी पड़ती है.

बड़े शहर

फलोदी जिले के बडे़ शहर बाप और लोहावट हैं.

जान लीजिए

लेकिन क्या आपको फलोदी के पुराने नाम के बारे में पता है, अगर नहीं जानते तो यहां जान लीजिए.

पुराना नाम

फलोदी जिले का पुराना नाम विजयनगर था.

स्थापना

फलोदी गांव की स्थापना विक्रम संवत 1515 में श्री सिद्धू कल्ला ने की थी.

फलवृधिका

इस वक्त इस गांव का नाम फलवृधिका नाम रखा गया, जिसे वर्तमान में हम फलोदी के नाम से जानते हैं.

बेटी फला

इस जगह का फोलदी नाम श्री सिद्धु कल्ला की विधवा बेटी फला के कहने पर रखा गया.

VIEW ALL

Read Next Story