गणेश जी

गणेश जी का जन्म माता पार्वती के शरीर से उतरे मैल से हुआ

Pragati Awasthi
Jul 10, 2023

कार्तिकेय

जब भगवान शिव के अंदर क्रोध की ज्वाला से निकली अग्नि को स्वयं अग्नि देव भी सहन नहीं कर पा रहे थे.

जिसे गंगा जी शांत किया और कार्तिकेय भगवान का जन्म हुआ. जिन्होने तारकासुर का अंत किया था.

अशोक सुंदरी

शिव जी की पुत्री के जन्म की कहानी पद्म पुराण में लिखी गयी है.

देवी पार्वती के उदासी से मुक्ति पाने के लिए कल्प वृक्ष से इस सुंदर कन्या का वरदान मिला था.

मनसा देवी

ऋषि कश्यप और कद्रू की बेटी और वासुकी की बहन मनसा देवी थी.

मान्यता है कि पिता शिव और पति जगत ने इन्हे अस्वीकार किया था.

देवी ज्योति

माता पार्वती के माथे से निकले तेज से जन्म हुआ था.

तामिलनाडू में विशेष पूज्यनीय हैं.

अंधक

भगवान शिव के पसीने की बूंद से जन्म हुआ. लेकिन अंधकार में जन्म के चलते ये बालक अंधा था.

जालंधर

असुरों के राजा जालंधर की उत्पत्ति शिव की तीसरी आंख से निकली क्रोध अग्नि से हुई थी.

पद्म पुराण के अनुसार ये क्रोध अग्नि समुद्र में गिरी और इस असुर का जन्म हुआ

अयप्पा

भगवान शिव और विष्णु के मोहिनी रूप की संतान हैं.

अयप्पा भगवान की दक्षिण भारत में विशेष रूप से पूजा की जाती है.

VIEW ALL

Read Next Story