जानें IAS अधिकारी परी बिश्नोई से जुड़ी ये 10 खास बातें

Aman Singh
Jul 31, 2024

IAS अधिकारी परी बिश्नोई का नाम देश की सबसे खूबसूरत और प्रतिभाशाली अधिकारी में लिया जाता है.

परी बिश्नोई साल 2019 की UPSC, CSE की परीक्षा में ऑल इंडिया 30वीं रैंक हासिल की और अपनी सफलता का परचम लहराया.

इस रैंक के साथ परी बिश्नोई IAS अधिकारी बनीं. परी बिश्नोई क लिए IAS बनने का ये सफर बिल्कुल आसान नहीं रहा.

परी को पहले दो प्रयासों में असफलता हाथ लगी थी. वे अपने तीसरे प्रयास में UPSC क्रैक करने में सफल रहीं.

परी बिश्नोई मूल रूप से राजस्थान के बीकानेर की रहने वाली हैं, उनका जन्म 26 फरवरी 1996 को हुआ था.

परी के पिता मनीराम बिश्नोई अजमेर में जीआरपी थानाधिकारी है.

परी ने अपनी शुरुआती पढ़ाई अजमेर में स्थित सेंट मैरी कॉन्वेंट स्कूल से पूरी की है. परी बचपन से ही पढ़ने में काफी तेज थीं.

परी ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा में अच्छे अंक हासिल किए थे.

12वीं के बाद परी बिश्नोई ने दिल्ली विश्वविद्यालय से अपना ग्रेजुएशन कंप्लीट किया. ग्रेजुएशन के साथ ही उन्होंने सरकारी नौकरी की तैयारी करनी शुरू कर दी.

ग्रेजुएशन कंप्लीट होने के बाद परी वापस राजस्थान चली गई और उन्होंने अजमेर के MDS विश्वविद्यालय से पॉलिटिकल साइंस में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की.

परी बिश्नोई ने मास्टर्स की डिग्री कंप्लीट करने के बाद नेट JRF का एग्जाम भी क्लियर कर लिया था. हालांकि बाद में वे एकडेमिक्स में ना जाकर सिविल सर्विस की ओर बढ़ी और IAS अधिकारी बन सफलता हासिल की.

VIEW ALL

Read Next Story