जानिए कौन हैं महाराणा प्रताप की बहू

परिवार

आज हम आपको महाराणा प्रताप के परिवार के बारे में बताने जा रहे हैं.

उदयपुर और राजसमंद

फिलहाल में महाराणा प्रताप के वंशज राजस्थान के उदयपुर और राजसमंद में रह रहे हैं.

रॉयल लाइफ

इनमें एक अरविंद सिंह मेवाड़ा हैं, जो आज रॉयल लाइफ जी रहे हैं.

निवृत्ति कुमारी सिंह

आज हम आपको अरविंद सिंह मेवाड़ा की बहू निवृत्ति कुमारी सिंह के बारे में बताएंगे.

बहू

बता दें कि मेवाड़ खानदान में 37 साल बाद बहू आई है.

शादी

निवृत्ति कुमारी सिंह और लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ा की शादी साल 2014 में 21 जनवरी को हुई थी.

पढ़ाई

निवृत्ति कुमारी सिंह ने दिल्ली से पढ़ाई की. इसके बाद वह स्विट्जरलैंड चली गईं, जहां उन्होंने फाइनेंस और मैनेजमेंट की डिग्री ली.

ओडिशा

निवृति कुमारी सिंह ओडिशा से हैं, जो बालांगीर घराने के कनकवर्द्धन सिंह देव और संगीता की इकलौती बेटी हैं.

मां

निवृत्ति कुमारी सिंह की मां दो बार सांसद रह चुकी हैं और खुद निवृत्ति ने ताज होटल में कंसल्टेंट काम किया था.

महल

निवृत्ति कुमारी सिंह अपने पति लक्ष्यराज सिंह के साथ उदयपुर के महल में रह रही हैं.

VIEW ALL

Read Next Story